Holi status video and text


इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता.
गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो
वरना रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली

Video status


सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |

 कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासो में,
हर रंग आज छू कर तुम्हे…,
घुल के समां रहे हैं मेरी सांसों में
होली मुबारक हो मेरी जान
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार,

होली में वो लड़किया भी अपने अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में
लड़को से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रही थी !!



“दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।



जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!



पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.



Dil ne ek baar aur humara kehna maana h,
Es holi pe phir unhe rangne jaana hain…….!!!



प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!