Mohhabat shayri



"मोहब्बत भी भीख है शायद,
बड़ी मुश्किल से मिलती है !!"

"कोइ मिल जाए तुम जैसा ये ना-मुमकिन है,
पर तुम ढुँढ लो हम जैसा इतना आसान ये भी नहीं है !!"

"मोहब्बत ज़िन्दगी बदल देती है …..
मिल जाये तब भी और ना मिले तब भी !!"

"निकलते है तेरे आशियां के आगे से यह सोचकर की तेरा दीदार हो जायेगा,
खिड़की से तेरी सूरत न सही तेरा साया तो नजर आएगा !!"

"इश्क के रिश्ते भी बडे नाजुक होते है,
ऊँचा बोलने और धीमा सुनने से भी टूट जाते है !!"

"काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से,
की मैं बारिश में भी रोऊँ और वो मेरे आंसू पढ़ ले !!"

"जब बिखरेगा इंतज़ार में ज़मीन पे तेरी आँख का आंसू,
तुझे एहसास तब होगा की मोहब्बत किसको कहते है !!"


मोहब्बत शायरी
"उस शक्श से फ़क़त इतना सा ताल्लुक है मेरा,
वो परेशान होता है तो मुझे नींद नही आती है !!"

"मुझे मंजूर है गलियों में तमाशा होना,
शर्त ये है की गलियां मेरे दिलदार की हो !!"

"इन बारिशों से दोस्ती अच्छी नहीं दोस्त,
कच्चा तेरा मकान है कुछ तो ख्याल कर !!"

"तुम्हे चाहने की वजह कुछ भी नहीं,
बस इश्क की फितरत है बे-वजह होना !!"

"उसने कहा की हम तुम्हे बरबाद कर देंगे,
हमने कहा की इश्क का इरादा है क्या हमसे !!"

"मुझे तुम अच्छी या बुरी नहीं लगती,
मुझे तुम सिर्फ मेरी लगती हो !!"

"तुम्हे हक़ है अपनी ज़िन्दगी जैसे चाहे जियो तुम,
बस जरा एक पल के लिए सोचना की मेरी ज़िन्दगी हो तुम !!"

"इंसान की असल मौत उस वक़्त होती है जब वो,
मोहब्बत करने वाले के दिल और दुआओ से निकल जाता है !!"

"ये इश्क़ भी नशा है शराब जैसा,
करे तो मर जाए....छोड़ें तो किधर जाएं ?"

"अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !!"

"तुम अपने होंठों से कितना भी जुठ क्यो ना बोलो,
लेकीन ये तुम्हारी आंखे मोहब्बत बयाँ कर ही देती है !!"

"सच्चा प्यार करते हो तो ताकत से ईजहार करो,
आँखें पढने से दील का ददॅ पता नहीं चलता !!"



"सच्चे इश्क में अल्फाज़ से ज्यादा,
एहसास की अहेमियत होती है !!"

"तुम दो बूँद इश्क ले आओ,
हम मोहब्बतो का समन्दर ले आते है !!"

"मोहब्बत की तलाश में निकले हो तुम ए दोस्त,
मोहब्बत खुद तलाश करती है, जिसे बर्बाद करना हो !!"

"लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है की कहाँ है वो,
मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ !!"

"सामने ना हो तो तरसती है आँखे,
बिन तेरे बहुत बरसती है आँखे !!"

"एक ही ख्वाब देखा है कई बार मैने,
की तेरी साड़ी में उलझी है चाबियाँ मेरे घर की !!"

"पा लिया मैंने सारी दुनीया को,
कोई ख्वाहिश नहीं अब तेरे होते हुए !!"

"लिख दे मेरा अगला जन्म उसके नाम पे ए खुदा,
इस जन्म में ईश्क थोडा कम पड गया है !!"

"जन्नत की तलाश तो उन्हे होती है जिन्हे जन्नत की परवाह होती है,
मेरी जन्नत तो तुमसे शुरू और तुम्ही पर खत्म होती है !!"

"कभी भूल के भी मत जाना मोहब्बत के जंगल मे,
यहाँ सांप नहीं हमसफर डसा करते है !!"

"तुम्हारे कदमो में रख दी है शायरी अपनी,
किसी को कौन यूँ अपनी कमाई देता है !!"

"जिसने भी की है मोहब्बत की नौकरी,
तनखा में उसे दर्द ही मिला है !!"

"तेरी गली में आकर खो गए है दोनो,
मैं दिल को ढूंढता हूँ और दिल तुमको ढूंढता है !!"

"अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकीन है मुझको,
की जो मेरा हो गया फिर वो किसी और का नहीं हो सकता !!"

"कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी !!"

"वो तब भी थी, अब भी है और हंमेशा रहेगी,
ये रूहानी मोहब्बत है, कोई तालीम नहीं, जो पूरी हो जाये !!"

"ज़हर से ज्यादा खतरनाक है ये मोहब्बत,
ज़रा सा कोई चख ले तो मर-मर के जीता है !!"

"मांग लूंगा तुझे तकदीर से,
जी नही भरता तेरी तस्वीर से !!"

"मोहब्बत भी कितना प्यारा शब्द है,
पूरा कहने से पहले ही एक होठ दूसरे होंठ को दाे बार चूम लेता है !!"

"मोहब्बत तो पाक थी है और हमेशां रहेगी,
शर्मिन्दा तो इसे खोखले रिवाज़ो और दोगले लोगो ने कर रखा है !!"

"बड़ा अजीब होता है ये मोहब्बत का खेल भी,
एक थक जाये तो दोनों हार जाते है !!"

"दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सब दिलवाले नहीं होते !!"

"मेरी जिन्दगी में रहेगी तु उम्र भर,
अब चाहे प्यार बनकर रह या दर्द बनकर !!"

"ढाई अक्षर की बात कहने में कितनी तकलीफ़ उठा रखी है,
तूने आँखों में छुपा रखी है मैंने होठों में दबा रखी है !!"

"चाहत की कोई हद नहीं होती,
चाहे सारी उम्र बीत जाए मगर मोहब्बत कभी कम नहीं होती !!"

"मेरी आँखों की सुर्खी देख कर कहने लगे है लोग,
लगता है तेरा प्यार तुझे आजमाता बहुत है !!"
;
"मोहब्बतो में दिखावे की दोस्ती न मिला,
अगर गले नहीं मिलना तो हाथ भी न मिला !!"

"कैसे भुलु वो गली,
जहां मुझे मेरी जींदगी मिली !!"

"ज़रूरत लगती नही मुझको तेरी तारीफ़ करने की,
मैं ही तो लाया हूँ लाखों मे तुम्हें चुन के !!"

"अंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठा के हाथ,
देखा जो मुझको तो छोड़ दिए मुस्कुरा के हाथ !!"

"एक महेबूब लापरवाह और एक मोहब्बत बेपनाह,
दोनो काफी है सूकून बरबाद करने को !!"

"जब मोहब्बत बेहिसाब हो तो जख्मों का हिसाब क्या करना,
अक्ल कहती है मारा जायेगा दिल कहता है देखा जायेगा !!"

"कुछ लोग इतने भोले होते है,
की उन्हे चाहकर भी कोई धोखन नहीं दे सकता !!"

"कभी तो हिसाब करो हमारा भी,
इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में !!"

"वो आज फिर से मिले अजनबी से बनकर,
और हमें आज फिर से... ...मोहब्बत हो गई !!"

"तुझे बरबाद कर दूँगी अभी भी लौट जा वापिस,
मुझे क़ातिल भी कहते है मोहब्बत नाम है मेरा !!"

"बिन मेरे रह ही जाएगी कोई न कोई कमी,
तुम ज़िंदगी को जितनी मर्जी सँवार लो !!"

"अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था !!"

"एक दिन मै ऐसी कहानी लिखूंगा,
जिसमे एक राजकुमार होगा जो किसी राजकुमारी का मोहताज ना होगा !!"

"जरूरते भी जरूरी है जीने के लिये,
लेकिन तुझसे जरूरी तो जिदगी भी नहीं !!"

"प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता,
न वक़्त के साथ न हालात के साथ !!"

"तुमने मुझे छोड़ कर किसी और का हाथ तो थाम लिया है,
मगर ये याद रखना की हर शक्स मोहब्बत नहीं करता !!"

"किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो की,
वो तुम्हे मिले या ना मिले पर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ !!"

"इससे बढ़कर और क्या सितम होगा खुदा,
वो चाहते भी है और कहते भी नहीं !!"

"मोहब्बत रहे ना रहे,
स्कुल की बेन्च पे तेरा नाम आज भी है !!"

"बाते मंज़िलो की तू न कर मुझसे,
है हमसफ़र तो मेरे साथ आ !!"

"कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी लिखना,
जैसे पानी पे पानी से पानी लिखना !!"

"तेरे बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नहीं,
वरना बहुत से चाँद आए थे इस घर को सजाने के लिए !!"

"कोई एक तो मुझको यूँ मिले की,
जब वो मिले तो मुझको सुकून मिले !!"

"अब मरते नहीं तो हम क्या करते यारो,
गले लगाकर धीरे से वो बोली की मोहब्बत हो गई तुमसे !!"

"यूं तो तैरने मे हो गया हूँ मैं माहिर,
फिर भी डूब जाता हूँ अक्सर ख्यालो में तुम्हारे !!"

"एक मासूम सी दुआ है इन लबों पे,
कोई कुछ भी करे पर कभी मोहब्बत ना करे !!"

"दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाए,
बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाए !!"

"मोहब्बत आम चीज़ नहीं है जो हर कोई कर ले,
पहले यक़ीन करना सीखो फिर मुहब्बत करना !!"

"ख़ुशी में हमको वो ही याद आएगा जिसको हम चाहते है,
मगर गम में अकसर वो ही याद आता है जो हमको चाहता है !!"

"तेरे प्यार की हिफाजत कुछ इस तरह से की मैंने,
जब भी किसी ने प्यार से देखा तो नज़रें झुका ली मैंने !!"

"फैसला हो जो भी, मंजूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क, भरपूर होना चाहिए !!"

"कुछ नहीं था मेरे पास खोने को,
जब से मिला हूँ तुमसे डर गया हूँ मै !!"

"यह ख्वाहिश हैं मेरी खुदा से की जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो,
और जिससे तू प्यार करे वो तकदीर मेरी हो !!"

"तुम्हारी कसम मेरे सनम अब हिम्मत नहीं हारेंगे,
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहेंगे !!"

"आ लिख दूँ कुछ तेरे बारे में,
पता है तू ढूढ़ता है खुद को मेरे अल्फाज़ों में !!"

"मुझे मालूम था की लौट के अकेले ही आना है,
फिर भी तेरे साथ चार कदम चलना अच्छा लगा !!"

"मेरी निगाहो में देखकर कह दे की हम तेरे काबिल नहीं,
कसम तेरी चलती सांसो की, हम तुजे देखना तक छोड देंगे !!"

"वो कहते रहे की वो हमसे मोहब्बत नहीं करते,
मगर उनकी आँखे ही हर बार उनसे बेवफाई कर जाती है !!"

"हवस ने पक्के मकान बना लिये है जिस्मों में,
सच्ची मोहब्बत किराये की झोपडी में बीमार पड़ी है आज भी !!"

"बस तुम पे ही खत्म हो जाता है,
मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी !!"

"गजब है उनका हंसकर नजरें झुका लेना,
पुछो तो कहते है कुछ नहीं बस युँ ही !!"


"मोहब्बत किससे कब हो जाये ये अंदाजा नहीं होता,
दोस्तो ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता !!"

"प्यार वो नहीं होता जिसके साथ रहा जाता है,
बल्कि प्यार वो होता है जिसके बिना आप रह ना पाऐ !!"

"दीवानगी तो देखिये हमारी,
छज्जे में लटका तेरा दुप्पटा देख कर ही खुश हो जाता हूँ !!"

"दिल को दर्द और आँखों को आँसू मिल तो गए है,
कैसे कहे की इश्क किया और कुछ पाया ही नहीं !!"

"ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुमसे मोहब्बत है, बताना भूल जाता हूँ !!"

"वो दूर ही से हमें देख ले यही है बहुत,
मगर क़बूल हमारा सलाम हो जाए !!"

"पल भर का प्यार और बरसों का इंतेज़ार,
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है !!"

"हमसे नफरत करनी है तो इरादे पक्के रखना,
जरा से भी चूके तो मोहब्बत हो जायेगी !!"

"अगर है गहराई तो चल डुबा दे मुझको,
समंदर नाकाम रहा, अब तेरी आँखो की बारी है !!"

"वो अपने साथ मुझे कैद कर के ले जाए,
खुदा करे मुझसे कोइ ऐसा कसूर हो जाए !!"

"आरज़ू, अरमान, इश्क़, तमन्ना, वफ़ा, मोहब्बत,
चीज़ें तो अच्छी है पर दाम बहुत है !!"

"कौन चाहता है खुद को बदलना,
किसी को प्यार तो किसी को नफरत बदल देती है !!"

"जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है,
तो राँझा बनने से अच्छा है की भगत सिंह बन जाओ !!"

"मै प्यार हूँ तेरा, मजहब नहीं,
यूँ नाम से मेरे, दंगे न किया कर !!"

"तेरी मोहब्बत में और मेरी फितरत में फर्क इतना है की,
तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता !!"

"न जाने लोग नफरत कैसे करते है,
मैं तो जिन से मिलता हूँ मोहब्बत हो जाती है !!"

"सूना है फिसल जाती है चीजें उनके नर्म हाथों से,
मेरा दिल भी उनके हाथ लगा है, खुदा खैर करे !!"

"जिसे देख कर चाँद को शर्म आये,
मोहब्बत का वो दाग मुझ पर लगा दे !!"

"दिवानगी की हद से न गुजरे तो प्यार कैसा,
होश में रहकर तो रिश्ते निभाए जाते है जनाब !!"

"मैनें तो सिर्फ उसका दिल चोरी किया था लेकिन,
अब तो वो पगली मेरा सरनेम चोरी करने की प्लानिंग में है !!"

"हर किसी के नाम पर धड़कन नहीं रूकती,
धड़कन के भी अपने उसूल होते है !!"

"हर रोज अपडेट कर रहा हूँ मैं अपना दिल,
पर ना जाने क्यूँ तेरे बिना एरर बता रहा है !!"

"मेरी बिगडी आदतो में शुमार है आज़ भी,
तुम्हे सोचना, तुम्हे चाहना और चाहते रहना !!"

"तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके,
बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके !!"

"तेरे इश्क की आग लगी हुई है मुझमे,
ना जाने लोग क्यूं जले जा रहे है !!"

"मजबूरियों के नाम पर दामन चुरा गये,
वो लोग जिन की मोहब्बतों में दावे हजार थे !!"

"ना जाने कौन से चेहरे की तलाश थी उसे,
वो बार बार मुझे आइना दिखाता रहा !!"

"सुनो हम तो गरीब ही थे लेकिन,
तुम्हे किस चीज की कमी थी जो हमारा दिल ले गये !!"

"आँसू को कभी पानी का क़तरा न समझना,
ऐसा तुम्हे चाहत का समुंदर न मिलेगा !!"

"मोहब्बत भी ईतनी शीद्दत से करो की,
वो धोखा देकर भी सोचे की वापस जाऊ तो किस मुंह से जाऊ !!"

"मैं राज़ तुझसे कहूँ, हमराज़ बन जा ज़रा,
करनी है कुछ गूफतगू, अलफ़ाज बन जा ज़रा !!"

"ए खुदा मुझे प्यार भी उसी से हो जो,
मुझे पाकर प्यार में पागल हो जाए !!"

"प्यार भी हम करे, इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोये भी हम ?"

"उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी है, मैंने कहा तेरे प्यार की !!"

"जो तू कर ले वादा मेरी ख़ामोशी को पढ़ने का,
खिलौने की तरह बेआवाज़ होने को तैयार हूँ मैं !!"

"नफरत को हज़ार मौके दो की वो प्यार में बदल जाये लेकिन,
प्यार को एक भी ऐसा मौका मत दो की नफरत में बदल जाये !!"

"तुम मुझे खुद को पाने से रोक सकते हो चाहने से नहीं !!"

"जाओ ढुँढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला,
मिल जाये तो खुश रहना और ना मिले तो हम फिर भी तुम्हारे है !!"

"ए मोहब्बत, तुझे पाने की कोई राह नहीं,
तू तो उसे ही मिलेगी, जिसे तेरी परवाह नहीं !!"

"जो दिल के आईने में हो वही है प्यार के काबिल,
वरना दिवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है !!"

"यहाँ सब समझते है की मैं इश्क़ का मारा हूँ,
हा अन्जान है की उन्होने अभी मेरा मेहबूब नहीं देखा !!"

"ना मेरा प्यार कम हुआ, ना उनकी नफरत,
अपना अपना फर्ज था, दोनो अदा कर गये !!"

"लोग इन्सान देखकर मोहब्बत करते है,
मैंने मोहब्बत करके इन्सानो को देख लिया !!"

"प्यार वो नहीं जो आप कहते है,
प्यार वो है जो आप करते है !!"

"तुम मेरे दर्द को मिटा दोगी एक दिन,
इसी उम्मीद में जख्म संभाले है अब तक !!"

"बड़ा अजीब होता है ये मोहब्बत है खेल भी,
एक थक जाये तो दोनो हार जाते है !!"

"तारीखें तो रोज बदलती है केलेंडर की,
वजह मेरे जीने की आज भी तुम हो !!"

"तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारो,
मरने का शौक है तो मोहब्बत क्यों नहीं करते !!"

"फुर्सत निकालकर आओ कभी मेरी महफ़िल में,
लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में !!"

"दिल को डेटॉल में भिगो के रखिये,
ये इश्क बड़ी संक्रामक बीमारी है !!"

"दिल तो तब खुश हुआ मेरा जब उसने कहा की,
तुम्हे छोड़ सकती हूँ लेकिन माँ-बाप को नही !!"
"अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकीन है मुझे की,
जो मेरा हो गया वो फ़िर किसी और का हो नहीं सकता !!"

"ये बरसात भी उसी के प्यार की तरह है,
जब बरसती है तो दिल को ठंडक मिलती है !!"

"मोहब्बत करने से फुरसत नहीं मिली यारो,
वरना हम करके बताते की नफरत किसको कहते है !!"

"न जाहिर हुई तुमसे, न बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत !!"

"जख्म खरीद लाया हूँ इश्क ए बाजार से,
दिल जिद कर रहा था की मुझे मोहब्बत चाहिये !!"

"अगर आखें पढने का हुनर तुम में होता,
तो मेरे मुस्कुराने की वजह न पूछते !!"

"ये झूठ है की मोहब्बत किसी का दिल तोड़ती है,
लोग खुद ही टूट जाते है मुहब्बत करते करते !!"

"संभाल कर रखिए जरा अपने दिल को जनाब,
ये टूटते ही नहीं, चोरी भी बहुत होते है !!"



"सिर्फ मोहब्बत ही ऐसा खेल है,
जो सीख जाता है वही हार जाता है !!"

"तुम्हे कितनी मोहब्बत है मुझे मालूम नहीं मगर,
मुझे आज भी लोग तेरी क़सम देकर मनवा लेते है !!"

"ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूँ,
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नहीं जाता !!"

"पुछा उसने मुझे की कितना प्यार करते है,
मैं चुप रहा यारो क्यूंकि मुझे तारो की गिनती नहीं आती !!"

"आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है,
मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है !!"

"तुम न जाने किस किस को अच्छे लगते हो,
मेरे लिए तो तुम बस मुझे अपने लगते हो !!"

"कोरा कागज़ था और कुछ बिखरे हुए लफ़्ज़,
ज़िक्र तेरा आया तो सारा कागज़ गुलाबी हो गया !!"

"हाथ में हाथ उनका यूँ आया था,
जिन्दगी मेरे हाथ लग गई हो जैसे !!"

"तुझसे इजहार ऐ मोहब्बत इसलिए भी नहीं करते,
सुना है बरसने के बाद बादलो की अहमियत नहीं रहती !!"

"डरता हूँ ये कहने की पसंद हो तुम मुझे,
मेरी जिन्दगी बदल लेगा तेरा इन्कार भी और इकरार भी !!"

"कहाँ से लाए अपनी बेगुनाही के पक्के सबूत,
दिल, दिमाग, नजर सब कुछ तो तेरी कैद में है !!"

"अल्फाज अक्सर अधूरे ही रह जाते है मोहब्बत में,
हर शख्स किसी न किसी की चाहत दिल में दबाये रखता है !!"

"प्यार में मिलते है दर्द हज़ार,
उसके चक्कर में न पड़ना मेरे यार !!"

"मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,
ये एक जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते है !!"

"बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को,
क्योंकि इश्क हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता !!"

"तेरी मेरी केमिस्ट्री तो नहीं बनी,
पर देखना तेरी मेरी हिस्ट्री जरुर बनेगी !!"


"मोहब्बत में जबरदस्ती अच्छी नहीं होती,
तुम्हारा जब भी दिल चाहे मेरे हो जाना !!"

"दस्ताने नहीं चाहिए मेरी हथेली को,
थाम लो हाथ मेरा इश्क के नाम से !!"

"जिसकी आँखों में आएगा मेरे लिए पानी,
वही होगी मेरे सपनो की रानी !!"

"आज अजीब किस्सा देखा हमने खुदखुशी का,
एक शख्स ने ज़िन्दगी से तंग आ कर मोहब्बत कर ली !!"

"दोस्ती का इरादा था प्यार हो गया,
दोस्तो अब दुआ दीजिये सलाह नहीं !!"

"वो रोज मुजको देती है जीने के मशवरे,
और वो खुद अपनी मुठ्ठी में मेरी जान लिए बेठी है !!"

"हमने खुद में पिरोया है तुम्हे एक ताबीज की तरह,
अगर हम टूट गये तो बिखर तुम भी जाओगे !!"

"इतना भी प्यार किस काम का,
भूलना भी चाहो तो नफरत की हद्द तक जाना पड़े !!"

"मोहब्बत क्या है, चलो दो लब्ज़ों में बताते है
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना !!"

"कभी अहसास भी तो पढ़ लिया करो ना,
हर बात को लफ्जों मे कहना मुमकिन तो नहीं होता !!"

"नफरत भी करोगी तो आऊँगा तेरे पास,
देख तेरे बिना रहने की आदत नहीं मुझे !!"

"हथेलियों पर मेंहदी का जोर ना डालिये,
दब के मर जायेंगी लकीरें मेरे नाम की !!"

"दोनो की पहली चाहत थी, दोनो टूट के मिला करते थे,
वो वादे लिखा करती थी, मैं कसमे लिखा करता था !!"

"किसी को प्यार करो तो इतना करो,
की बयां करने से पहले उसे भी तुमसे प्यार हो जाए !!"

"इश्क की राह में दो है मंजिलें,
दिल में उतर जाना या दिल से उतर जाना !!"

"मत चाहो किसी को इतना टूटकर ज़िन्दगी में,
अगर बिछङ गये तो हर एक अदा तंग करेगी !!"

"ना तोल मेरी मोहब्बत अपनी दिल्लगी से,
देखकर मेरी चाहत को अक्सर तराजू टूट जाते है !!"

"मोहब्बत थी या दीवानगी की इम्तहाँ,
तेरे करीब से गुजर गये हम तेरे ही ख्यालो में !!"

"तुम्हारे भरोसे से ही चलती है मेरी साँसे,
हो सके तो तुम मेरी साँसो का ख्याल रखना !!"

"अगर इश्क़ गुनाह है तो गुनाहगार है खुदा,
जिसने बनाया दिल किसी पर आने के लिए !!"

"अजीब है महोब्बत का खेल, जा मुझे नही खेलना,
रूठ कोई ओर जाता है, टूट कोई ओर जाता है !!"

"कमाल का ताना देती है वो अक्सर मुझे,
की लिखते तो खूब हो, समझा भी दिया करो !!"

"प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बाते लंबी और बिछड़ जायें तो यादे लंबी !!"

"मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत तो हम खुद से भी न कर पाये !!"

"फर्क सिफ् इतना है तेरे मेरे नजरिये में,
तू मेरी कमिया देखता है और मैं तुझमे खुद को !!"

"सुनो बहुत इंतजार करता हूँ तुम्हारा,
सिर्फ एक कदम बढा दो बाकी के फासले मैं खुद तय कर लूँगा !!"

"राज़ खोल देते है नाज़ुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबां होती है !!"

"हाल तो पुंछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है, कमबख्त मोहब्बत ही हुई है !!"

"प्यार करने से पहले पैसे कमा लेना यारो,
गरीब का प्यार अक्सर चौराहे पर नीलाम हो जाता है !!"

"सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना,
कहीं कोई थक ना जाये तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते !!"

"ये नज़र नज़र की बात है की किसे क्या तलाश है,
तू हँसने को बेताब है मुझे तेरी मुस्कुराहटों की प्यास है !!"

"तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं,
ऐ खुशी तू अपनी एलबम से एक फाेटाे ताे भेज दे !!"

"यूँ तो हर बात सहने का जिगर है,
बस एक तेरा नाम ही मुझको कमजोर कर देता है !!"

"एक मशविरा चाहिए,
ख़ुदकुशी करूं या इश्क !!"

"मोहब्बत के नशे में जब आदमी चूर होता है,
उसे महेबुब का हर फैसला मंजूर होता है !!"

"उधर तेरा नेट चलना बंद होता है,
और यहाँ मेरी दिल की धड़कन !!"

"मोहब्बत और मौत की पसंद भी अजीब है,
एक को दिल चाहिये, दुसरे को धडकन !!"

"हर मर्ज़ का इलाज मिलता था उस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम क्या लिया, तमाम दरवाजे बंद हो गए !!"

"मेरे होठों की चुपी को तू कमजोरी मत समज पगली,
मैंने तुझे समझाया तो तू रो जायेगी !!"

"दिल ने एक उम्मीद बरकरार रखी है,
कही पढ़ लिया था की सच्ची मोहब्बत लौटकर आती है !!"

"जो करते है मोहब्बत सूरत देखकर,
वो करते है वफ़ा जरूरत देखकर !!"

"किसी ने कहा था महोब्बत फूल जैसी है,
कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा !!"

"इश्क की मंजिल पे कदम सोच के रखना,
दरिया ऐ मोहब्बत के किनारे नहीं होते !!"

"मौत से पहले एक और मौत होती है,
कुछ लोग जिसे मोहब्बत कहते है !!"

"इश्क वो खेल नहीं जो छोटे दिल वाले खेलें,
रूह तक काँप जाती है, सदमे सहते-सहते !!"

"पंछियों को पिंजरे में कैद कर के तो सभी प्यार जता लेते है,
कोई उड़ता हुआ पंछी आकर आपके कंधे पे बैठ जाये प्यार उसी को कहते है !!"

"किसी को अपना बनाना हुनर ही सही,
किसी का बन के रहना कमाल होता है !!"

"तेरी दुआओ का दस्तूर भी अजीब है मेरे मौला,
मोहब्बत उनही को मिलती है जिन्हे निभानी नहीं आती !!"

"जब हुयी थी पहली बारिश, तुमको सामने पाया था,
वो बुंदो से भरा चेहरा, तुम्हारा हम कैसे भूला पायेंगे !!"

"तुझे चाहते हुए बहुत दूर आ गये हम,
अब तेरी बारी है बता दे मेरी मंजिल कहां है !!"

"कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की,
हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती !!"

"इस नाज़ुक दिल मे किसी के लिये इतनी मोहब्बत है,
हर रात जब तक आँख भीग ना जाये नींद नहीं आती !!"

"अगर तुजे पाने की चाहत होती तो,
दुआ में तुजे मांगता ना की तेरी ख़ुशी !!"

"मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
इक मैं तुझे बता नहीं पायी और दूसरी तूम समझ नहीं पाये !!"

"दिल में रहने की इजाजत नहीं मांगी जाती,
ये तो वो जगह है जहाँ कब्जा किया जाता है !!"

"जब भी हाल पूँछता हूँ तो ठीक ही बताते हो,
लगता है की मोहब्बत छोड़ दी तुमने !!"

"ये मोहबत भी आग जैसी है,
लग जाये तो बुझती नहीं और बुझ जाये तो जलन होती है !!"

"फिर मोहब्बत करनी है मुझसे तो शुरुआत वहीं से कर,
जिस जगह से तूने मुझे बड़ी नफरत से देखा था !!"

"उसने कहा पागल हो तुम,
हमने कहा बेशक पर सिर्फ तुम्हारे लिए !

"ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूँ,
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नहीं जाता !!
"जब आपके लायक बनूँगा तब फिर प्रोपोज करुंगा,
पर प्यार तो तुजसे ही करुंगा !!"
"इश्क़ कभी झूठा नहीं होता,
झूठी तो बस बातें होती है !!"
"इश्क करने से पहले ‪उसका अंजाम‬ देख लो,
फिर भी समझ न आये तो ‎गजनी और ‪तेरे नाम‬ देख लो !